ORGANISATION WITH FIRST RECOGNISED UNION STATUS FIGHTING FOR THE ADVANCEMENT OF RMS & MMS EMPLOYEES

HAPPY NEW YEAR-2024





HAPPY NEW YEAR 2024 TO ALL MEMBERS,Viewers & Readers








Friday, March 20, 2020

Message of PM to Nation on 19.03.2020

Prime Minister Narendra Modi on Thursday made a fervent appeal to all Indians to stay indoors as much as possible to avoid getting infected by coronavirus, saying the world has never seen a danger as grave as this.

He called for 'Janta curfew' on March 22 from 7 am-9 pm, saying no citizen, barring those in essential services, should get out of house.

"Even World War I and II did not affect as many countries as coronavirus has done," Modi said in a national broadcast.

Asking people to sacrifice "some weeks of yours, some time of yours", Modi said given that coronavirus has no cure yet, the only way to stay safe is to stay indoors.

"I request all people in country to get out of house only when it is extremely necessary, try and do all work from home," he said


केंद्र सरकार ने ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों को निर्देश है कि 50 फीसद दफ्तर आएंगे और 50 फीसदी घर से काम करेंगे। साथ में सभी विभाग के HOD को कहा गया गया है कि वो ऐसा रोस्टर तैयार करे जिनमें आधे कर्मचारी ही दैनिक आधार पर आफिस आए। साथ में इस बात के भी निर्देश है कि जरूरत पड़ने पर कभी भी किसी भी कर्मचारियों को आफिस बुलाया जा सकता है। घर से काम करने वाले कर्मचारियों को इस बात की हिदायत है कि वो अपनी उपस्थिति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आफिस को देते रहेंगे।
इसके साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि मंत्रालय में आने जाने वाले हर शख्स की थर्मल स्कैनिंग हो। सैनिटाइजर की व्यवस्था हो। वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को लोगों के संपर्क में नही आने को कहा गया है। ज्यादातर कामकाज ईमेल के जरिये होए फाइलों का आदान प्रदान कम हो। ज्यादतर मीटिंग से बचा जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ज्यादा इस्तेमाल हो। केंद्रीय सचिवालय कर्मचारी संघ के मुताबिक अगर जरूरी हो तो कर्मचारियों को अल्टरनेट व्यवस्था के तहत मंत्रालय में बुलाया जाये। सिर्फ बजट सेशन और अति महत्वपूर्ण मंत्रालयों में शिफ्ट में कर्मचारियों से काम कराया जाय।
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों से घर से काम करने का आग्रह किया है, ताकि जहां तक हो सके शहर में कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके। दिल्ली सरकार ने साथ ही सभी शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मैंने दिल्ली में सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों को छात्रों व कर्मचारियों के लिए पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।" उन्होंने कहा, "बोर्ड परीक्षाओं समेत सभी परीक्षाएं 31 मार्च के बाद ही होंगी। मैं दिल्लीवासियों से जहां तक संभव हो, घर से काम करने का आग्रह करता हूं।"